नैशनल हाइवै अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के ऑफिसर के द्वारा बताया गया है की यह परियोजना का बाकी बचा काम दो से तीन महीनों के अंदर यानि 2025 जून या जुलाई तक पूरा कर दिया जाएगा और उसके टेस्टिंग के बाद आम लोगों के लिय तैयार हो जाएगा । यह परियोजना का आनुमानिक लागत 12000 करोड़ बताया गया है जो दिल्ली के अक्षरधाम से सुरू होके बागपत ,शामली और उत्तर प्रदेश के सहरणपुर से होते हुए देहरादून तक बनेगा । इसी परियोजना के अंतर्गत 340 मीटर का टनल देहरादून के डटकाली मे बनेगा । उसके अलावा 5 रेल्वे ओवर ब्रिज और 76 किलोमीटर लंबा सर्विस रोड भी बनेगा ।
हर परियोजना की तरह यह भी कुछ समस्याओं से गुजरा है जेसे की 2025 मार्च मैं सहारनपुर मैं ईसी परियोजना मे एक पिलर गिर जाने से निर्माण कार्य मे बहुत मुस्किल का सामना करना पड़ा था हाल की कुछ ही समय मे स्तिथि सामान्य हो गया और काम मे देरी नहीं हुई । यह परियोजना से आम आदमी को तो सहायता होगा ही उसके अलावा सरकार का यह भी अनुमान है की इससे ब्यापार और नए बिजनस का भी रास्ता खुलेगा और देश की आर्थिक तौर से गति मिलेगी ।
Tags:
भारत