महेंद्र सिंह धोनी की अगर बात किया जाए तो वे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में बहुत प्रसिद्ध है। आईपीएल में इन्होंने पांच बार चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियंस बनाया है और भारत को 2007 T20 वर्ल्ड कप, 2011 50 ओवर वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी चितई है। भारत की तरफ से धोनी ने अपना आखिरी अंतरस्त्रीय मैच 2019 में खेल था ।
क्या यें धोनी की IPL में आखिरी मैच हो सकती है ?
18 वे आईपीएल सीजन का यह 67 व मैच जो की सीएसके बनाम जीटी का था ,जिसमें सीएसके ने 20 ओवर में 230 रन बनाए थे और जीटी चेंज करते हुए 147 रण में ही सिमट गई। पूरे मैच में सभी की नजर धोनी पर थी । फैंस सब उत्सुक थे कि धोनी आगे अपनी आईपीएल की सफर जारी रखेंगे या नहीं। पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में यह साफ हो गया कि धोनी अभी संन्यास नहीं ले रहे हैं।
धोनी ने कहा " अगर खिलाड़ी प्रदर्शन के आधार पर संन्यास लेना लगे तो खाइयों को तो 22 की उम्र में ही संन्यास लेना पड़ेगा । जरूरी या है कि आपके अंदर कितनी भूख है आप कितने फिट हैं और टीम के लिए कितना योगदान दे सकते हैं और क्या टीम को आपकी जरूरत है । मेरे पास प्राप्त समय है मैं रांची वापस जाऊंगा लंबे समय से घर नहीं गया हूं कुछ बाइक राइड्स का आनंद लूंगा फिर दो-तीन महीने बाद फैसला करूंगा मैं या नहीं कह रहा हूं कि मैं अब नहीं खेलेगा और यह भी नहीं कह रहा हूं कि मैं वापसी करूंगा "
आईपीएल में धोनी की प्रदर्शन
पहली बार पीले जर्सी में धोनी 19 अप्रैल 2008 में देखे गये । तब से लेकर अब तक उन्होंने कई बार CSK को नोटआउट रह कर मैच जिताएँ । कुल 26 बार नोट आउट रहे ह जीती हुई मैच में ।
यहाँ एम.एस. धोनी के आईपीएल करियर के आँकड़े (25 मई 2025 तक) हिंदी में दिए गए हैं:
आँकड़ा मान
खेले गए मैच 277
बल्लेबाज़ी पारियाँ 242
नॉट आउट पारियाँ 100
कुल रन 5,439
सर्वोच्च स्कोर 84*
बल्लेबाज़ी औसत 38.30
स्ट्राइक रेट 137.45
अर्धशतक 24
चौके / छक्के 375 / 264
कैच / स्टंपिंग 157 / 47